गोरुडुग प्रदेश का तीसरा स्कीईंग ढलान चिन्हित : इशान ठाकुर
शिवालिक पत्रिका, गोरुडुग में 14 दिवसीय बेसिक स्कीईंग प्रशिक्षण माँ फुंगणी व त्रिजुगी नारायण की कृपा से अदभुत सफल रहा जिसमें किसी भी बच्चे को एक खरोंच तक नहीं आई। मैं धन्यवाद करता हूँ सीपीएस सुन्दर सिंह ठाकुर जी का, उपायुक्त कुल्लू श्रीमान आशुतोष गर्ग जी का, निदेशक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण शिक्षण संस्थान मनाली श्रीमान अविनाश नेगी जी का, जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती सुनैना शर्मा जी का, कुल्लू वैली एडवेंचर्स स्पोर्ट्स एक्टीविटीज एसोसिएशन के अध्यक्ष तारा चन्द जी का, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण शिक्षण संस्थान मनाली से प्रशिक्षण देने आए होनहार प्रशिक्षु ठाकुर दीनानाथ जी का, व छेरिंग टशी जी का, पंचायत प्रधान श्रीमती रीना देवी जी का, हमारे वार्ड सदस्य श्रीमान ठाकुर दास जी का, तीऊन गाँव से वार्ड सदस्य श्रीमान संजय ठाकुर जी का, जय राम जी का, टेक चन्द जी का, राकेश जी का, श्याम लाल जी का जिनके संयुक्त प्रयासों से यह कोर्स सफल रहा। मेरा सरकार से विनम्र निवेदन है कि अब शिघ्र गोरुडुग में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप हो ताकि बच्चों का जो समय गाँव से स्कीईंग ढलान तक आने जाने में बर्बाद होता है उसमें बचाव हो ।