कैची मोड़ से मण्डी – भराडी पुल तक निर्माणधीन फोरलेन 30 अप्रैल तक यातायात के लिए बंद
निर्माणधीन फोरलेन की तुत्रू टनल व पुलों का चल रहा अंतिम चरण का कार्य
शिवालिक पत्रिका, बिलासपुर से स्वारघाट कीरतपुर व चण्डीगढ़ की ओर जाने वाले वाहन चालक पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 205 का प्रयोग करें और कीरतपुर से बिलासपुर, घुमारवीं व मण्डी की ओर जाने वाले वाहन चालक पंजपीरी और मझेड नामक स्थान से फोरलेन की तरफ ना जाएँ और पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 205 का प्रयोग करें।