फैन ने शो के ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ टिकटों की कीमतों की हेराफेरी का आरोप लगाया
1 min readनई दिल्ली, पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को सुनने वाले फैंस हमेशा ही उनके कंसर्ट को लेकर इंतजार करते है कई बार उनके लाइव लाइव कॉन्सर्ट के टिकट मिलना ही मुश्किल होता है। वहीं अब दिलजीत दोसांझ भारत के 10 शहरों में ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ करने जा रहे है, लेकिन इस कंसर्ट से पहले उन्हें बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26 अक्टूबर को दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट होने जा रहा है। इस बीच दिल्ली की रहने वाली उनकी एक फैन ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। कॉन्सर्ट की टिकट को लेकर हुई धोखाधड़ी और हेरफेर का आरोप लगा है। दिल्ली में रहने वाली एक फैन रिद्धिमा कपूर टिकट नहीं खरीद पाई, जिसके बाद उन्होंने सभी को लीगल नोटिस भेजा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रिद्धिमा कपूर ने अपने लीगल नोटिस में कहा है कि 12 सितंबर को टिकट बुक करने का समय 1 बजे अनाउंस किया गया था। लेकिन ऑर्गेनाइजर ने एक मिनट पहले ही यानी 12:59 पर ही टिकट विंडो खोल दी, जिससे सैकड़ों फैंस ने एक मिनट पहले ही टिकट बुक करा लिए। चूंकि रिद्धिमा कपूर 1 बजे का इंतजार कर रही थीं, इसलिए वो टिकट पाने से चूक गईं। उनके अकाउंट से पैसा भी कट गया, फिर वो वापस आ गया और उन्हें पता चला कि टिकट बुक नहीं हो पाया, क्योंकि सारे टिकट 1 मिनट पहले ही बिक गए। रिद्धिमा कपूर इस लाइव कॉन्सर्ट के लिए बहुत एक्साइटेड थीं। टिकट बुक कराने के लिए उन्होंने ‘अर्ली-बर्ड पास’ के लिए क्रेडिट कार्ड तक बनवाया था। उन्होंने शो के ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ टिकटों की कीमतों की हेराफेरी और कस्टमर्स राइट्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि ये टिकटों की कालाबाजारी है। अचानक सारे टिकट खत्म हो गए, जिससे साफ जाहिर होता है कि धांधली चल रही है। टिकटों के दाम बढ़ाकर बेचने के इरादे से ये उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत गलत ट्रेड प्रैक्टिस है। दिलजीत के अलावा जोमैटो, एचडीएफसी बैंक और सारेगामा प्राइवेट लिमिटेड को भी लीगल नोटिस भेजा गया है।
इतनी है एक टिकट की कीमत
जानकारी के मुताबिक, दिलजीत के दिल्ली कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत दो कैटेगरी में थी। एक की कीमत 19 हजार 999 रुपये और दूसरे की 12 हजार 999 रुपये।
वहीं, दिल्ली पुलिस ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकट बिक्री में धोखाधड़ी के खिलाफ एक क्रिएटिव चेतावनी दी है। उन्होंने सिंगर के फेमस ट्रैक ‘बॉर्न टू साइन’ पर बेस्ड एक कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया। इस गाने के बोल का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली पुलिस ने लिखा, ‘गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर पैसे पूसे देकर अपना बैंड ना बजवा लेना। लिंक वैरीफाई करना।’ ये भी लिखा है, ‘पैसे पूसे बारे सोचे दुनिया, अलर्ट रहकर ऑनलाइन फ्रॉड से बचे दुनिया!’ इसी के साथ आपको बता दें कि Diljit Dosanjh हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, लखनऊ और दिल्ली में ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ करने वाले हैं।