March 12, 2025

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 1 मई से होंगें मेले शुरू:एडीसी आयुष सिन्हा

1 min read

जिला के सभी ब्लॉकों में आयोजित किए जाएगें मेेले

शिवालिक पत्रिका, यमुनानगर, गरीब परिवारों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की बहुत ही महत्तवकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत 1.80 लाख से कम आय वाले परिवारों को उनका स्वरोजगार शुरू करवाने के लिए सरकार सहायता करती है। एडीसी आयुष सिन्हा ने जिला सचिवालय के सभागार में अत्योदय योजना के तहत जिले में लगाए जाने वाले मेलों की शुरूआत से पहले अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि यह सभी आयोजन भव्य और पारदर्शी होने चाहिए। सभी जरूरतमंदों को योजना का लाभ मिले, सभी अधिकारियों को इसका ध्यान रखना होगा। कोई लाभ पात्र शिकायत करें यह भी ठीक नही होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला में 1 मई से 18 मई तक मेले लगाए जाएंगें। यह मेले जिला के सभी ब्लॉकों में आयोजित किए जाएगें। एडीसी आयुष सिन्हा ने बताया कि यह मेले प्रातापनगर, छछरौली, जगाधरी, सरस्वती नगर, रादौर और जगाधरी-यमुनानगर नगर निगम के वार्डों में मेले लगाए जाएगें। उन्होंने बताया कि इन मेलों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा, जहां पर लोगों को विस्तृत रूप से संबंधित विभाग के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन मेलों में हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, सूक्षम लघु एवं मध्यम निदेशालय हरियाणा, उद्यान विभाग, रोजगार विभाग, हरियाणा राज्य आजीविका मिशन, ग्रामीण विकास निगम, सीएससी ई-गवर्र्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाईटी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, मतस्य पालन विभाग, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा अनुसूचित जाति एवं वित विकास निगम, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा कौशल विकास मिशन, विकास एवं पंचायत विभाग इत्यादि विभागों के अधिकारियों के द्वारा लोगों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर डीआईओ विनय गुलाटी, सीएमजीजीए आकाश, सैशन ऑफिसर राजेन्द्र कुमार, एलडीएम पीएनबी रणबीर सिंह व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।