March 23, 2025

बिजली विभाग ने पदों को समाप्त करने के आदेश के विरोध में किया काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन

मंडी, अजय सूर्या : सोमवार को जॉइन्ट एक्शन कमेटी और बिजली बोर्ड कर्मचारी व अभियंता एसोसिएशन के आह्वान पर काले बिल्ले लगाकर युक्तिकरण के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया और साथ ही साथ वर्क टु रूल के तहत कार्यालय में कार्य किया गया। मंडी में इस प्रदर्शन का नेतृत्व हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इम्प्लॉइज यूनियन राज्य उपाध्यक्ष दलीप सिंह ने की। जॉइन्ट एक्शन कमेटी का कहना है कि हाल ही में जो विभिन्न पदों को रद्द/ समाप्त करने के आदेश जारी हुए हैं उन आदेशों को तुरंत प्रभाव से निरस्त वापिस किया जाए और इसके अतिरिक्त कई पदों को पहले ही समाप्त कर दिया गया, जिनका जॉइन्ट एक्शन कमेटी पूर्ण रूप से विरोध करती है। यूनियन जिलाध्यक्ष दलीप सिंह ने बताया कि साथ ही 11 फरवरी को युक्तिकरण के विरोध में बिजली बोर्ड यूनियन द्वारा हमीरपुर में महापंचायत भी आयोजित की जा रही है और अन्य जिलों मे भी जल्द ही इसका आयोजन किया जाएगा। उसके बाद हिमाचल प्रदेश के बिजली बोर्ड के सभी कर्मचारी एवं अभियंता मास कैजुअल लीव लेकर तीव्र धरना प्रदर्शन करेंगे। यदि फिर भी कोई बात पक्ष में नहीं बनती है तो यूनियन को मजबूर होकर पूरे प्रदेश में ब्लैक आउट करने की स्थिति पर विचार करना पड़ेगा और उन्हें कड़े से कड़े संघर्ष पर उतरना पड़ेगा।