February 18, 2025

मिमिक्री आर्टिस्ट बना ड्रीम गर्ल, सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ठगे 1.40 करोड़ रुपये

भोपाल – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ड्रीमगर्ल की चाहत में ठगी का शिकार हो गया। आरोपी शादी कराने के नाम पर उससे एक करोड़ 40 लाख रुपए तक ठग लिए। पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश के मैहर जिले से गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल, इस शातिर ठग को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के मैहर का रहने वाला आरोपी अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियर भाई से मिलने पुणे गया था। इसी दौरान आरोपी की मुलाकात उसके पड़ोसी बिलासपुर निवासी नितिन जैन से हुई और दोनों में बातचीत होने होना शुरू हो गई थी। तलाकशुदा होने के कारण नितिन शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहा था। इस बात की जानकारी मिमिक्री आर्टिस्ट को थी। मिमिक्री आर्टिस्ट ने नितिन जैन से कहां शादी के लिए एक लड़की है मेरी पहचान में और उससे फोन पर बात करने को कहा। उसने इंटरनेट से लड़कियों की फोटो निकाल और नितिन को भेजी। नितिन को एक लड़की पसंद आ गई। रोहित ने उसका नाम एकता जैन बताया और लड़की बनकर उससे बात करने लगा। कभी वह उसका रिश्तेदार तो कभी कोई अफसर बनकर बात करने लगा और बिना मिले ही उसे झांसे में लेकर उससे 1.40 करोड़ रुपये ठग लिए।

इस तरह ठगे पैसे
एकता जैन जिसके साथ पीड़िता ने शादी करने का फैसला किया था। आरोपी ने एकता के बीमार होने और अन्य जरूरतों का बहाना बनाकर नितिन से विभिन्न बैंक खातों में करीब 30 लाख रुपये का लेनदेन करवाया। इसके बाद नया सिम बदलकर और एकता जैन का भाई अंशुल जैन बनकर नई आवाज में नितिन जैन से संपर्क किया और बहन के साथ शादी के लिए अपने परिवार की सहमति दे दी। बातचीत के दौरान अंशुल ने शेयर मार्केट में नुकसान, प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान, पारिवारिक विवाद का हवाला देकर उससे 30 लाख रुपये ठग लिए।

कई फर्जी नामों से धोखाधड़ी
बता दें कि मिमिक्री आर्टिस्ट आरोपी ने पीड़ित नितिन जैन को फोन पर कई काल्पनिक नामों से लड़की का रिश्तेदार बनकर शादी का झांसा दिया और शादी का झांसा देकर पीड़ित से करोड़ों रुपए ठग लिए थे। आरोपी ने पहले खुद को एकता जैन (लड़की) बताया और बीमारी का हवाला देकर पीड़ित से अपने विभिन्न बैंक खातों में करोड़ों रुपये जमा करवा लिए। करोड़ों की ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस ने वारदात में उपयोग 2 एंड्रॉयड फोन, 2 कीपैड मोबाइल फोन और 11 सिम कार्ड बरामद किया है।