November 11, 2024

लड़कों के बाल घर के निर्माण के लिए 55.65 लाख रुपए की राशि जारी : डॉ. बलजीत कौर

1 min read

मान सरकार बच्चों की भलाई के लिए लगातार यत्नशील

शिवालिक पत्रिका,
चंडीगढ़ मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के बच्चों की भलाई के लिए लगातार यत्नशील है। इसी के अंतर्गत ज़िला तरन तारन के गाँव उसमां में लड़कों के बाल घर के निर्माण के लिए पहली किश्त के तौर पर 55.65 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों के लिए बाल घर के निर्माण से ज़िले और आसपास के जिलों के जरूरतमंद बच्चों को सहारा मिलेगा। तरन तारन ज़िले में बाल घर न होने के कारण जरूरतमंद बच्चों की देख-रेख में कठिनाईयाँ आ रही थीं। कैबिनेट मंत्री ने गाँव उसमां में लड़कों के बाल घर के निर्माण में तेज़ी लाने के लिए विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि सरकारी कामों में पारदर्शिता और गुणवत्ता को यकीनी बनाएं और वित्तीय नियमों की सख़्ती से पालना की जाये।