September 18, 2024

जल शक्ति अभियान में जिले का प्रदर्शन प्रदेश भर में अव्वल, जल संचयन की दिशा में बड़ा कदम

डीसी ने की अधिकारियों की तारीफ
जल शक्ति अभियान के तहत रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, पौधारोपण, रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग आदि कार्य हुए
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जल संरक्षण के लिए चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के लक्ष्यों को हासिल करने में जिला झज्जर ने पूरे प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जल शक्ति अभियान से जुड़े विभागों ने सामंजस्य के साथ कार्य किया और इसकी नतीजा सामने है कि जिले का प्रदर्शन समूचे प्रदेश में शानदार है। उन्होंने कहा कि यह सफलता जल संचयन की दिशा में बड़ा कदम है।
मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने गुरुवार को जल शक्ति अभियान की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। वीसी उपरांत डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अभियान में मुख्य भूमिका निभाने वाले सिंचाई विभाग के अधिकारियों की तारीफ की। उन्होंने कहा अभियान को सफल बनाने में सिंचाई विभाग के अलावा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, वन विभाग, नगर परिषद सहित अनेक विभागों का सहयोग रहा है। डीसी ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि जल शक्ति अभियान के शुरू होने के बाद जल संचयन प्रयासों में तेजी से वृद्धि हुई है और लोगों में अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पानी बचाने के लिए जागरूकता पैदा हुई है। खास तौर से गांवों में जल संचयन संरचनाओं के निर्माण में भी काफी वृद्धि हुई है। इस मौके पर डीएफओ विपिन कुमार, डीडीपीओ निशा तंवर, डीएमसी परवेश कादयान, एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह, एक्सईएन पंचायती राज ललित, एसई पीएचईडी अमित श्योकंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
▪️जल शक्ति अभियान के टारगेट पूरा करने में नंबर वन झज्जर
सिंचाई विभाग के एसई सतीश जनावा ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिले में प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण एवं रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के 140 में से 134 लक्ष्य पूरे किए। पारंपरिक जल स्रोतों का रिनोवेशन करने के 51 में से 22 लक्ष्य पूरे किए, रीयूज एंड रिचार्ज वॉटर के 147 लक्ष्य थे, जबकि लक्ष्य से अधिक 156 कार्य किए। वाटरशेड डेवलपमेंट के 31 लक्ष्यों में से 28 को पूरा किया। पेड़ लगाने के 219000 में से 155099 लक्ष्य पूरे किए। ट्रेनिंग व किसान मेले के 360 में से 213 लक्ष्य को पूरा किया गया।
▪️सरकारी भवनों में बनाएं रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
डीसी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह जिले में स्थित अपनॆ सरकारी भवनों में रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वर्ष जल संचयन के लिए यह प्रणाली अपनाई जाती है। जिले की ज्यादातर सरकारी बिल्डिंग में यह व्यवस्था की जा चुकी है व जिनमें अभी रूफ़टॉप वाटर हार्वेस्टिंग नहीं लगी है उनमें जल्द से जल्द लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह बड़ा कदम है जिससे हर वर्ष काफी बड़ी मात्रा में जल संचयन किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *