December 8, 2024

उनिन्दा में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक सहायक उपकरण कार्यक्रम आयोजित

1 min read

नारनौल, 25 नवंबर। प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र के तहत एलिम्को के सहयोग से आज उनिन्दा में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को कान की मशीन, कमर की बेल्ट, व्हीलचेयर, वॉकर, चटिया, कपबोर्ड व अन्य सामान वितरित किया।
इस मौके पर विक्रम आडियोलाजिस्ट व गुलशन ने कहा कि सरकार की ओर से समय-समय पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं। कोई भी दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक इन कैंपों में अपना पंजीकरण करवाकर सहायक उपकरण ले सकता है। इसके अलावा रेडक्रॉस कार्यालय नारनौल में भी जाकर सहायक उपकरण ले सकते हैं।
इस मौके पर एडवोकेट कुलदीप यादव ने आए हुए सभी कर्मचारियों का स्वागत किया व सरकार द्वारा दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को लाभ पहुंचाने के कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर रेडक्रॉस काउंसलर अगेंद्र कुमार, संस्था से संदीप के अलावा गांव से दीपांशु, गौरव यादव, विवेक यादव, नंदलाल नंबरदार जगमाल, नंबरदार गणपत , डॉक्टर रतन, कमलेश देवी, ललिता देवी आदि उपस्थित थे।