मानसून मौसम को लेकर एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर में कंट्रोल रूम स्थापित
1 min read
मानसून मौसम को देखते हुए एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 01908-223895 रहेगा।
इस बारे जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि मानसून मौसम के दौरान एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। इस कंट्रोल रूम में मानसून मौसम के दौरान उपमंडल के अंतर्गत होने वाली किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा की जानकारी के साथ-साथ राहत व बचाव कार्य के लिये संपर्क किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि कंट्रोल रूम के संचालन के लिये कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। इस कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 01908-223895 रहेगा। साथ ही इस कंट्रोल रूम में मानसून मौसम की समाप्ति तक उपमण्डल कार्यालय कानूनगो जोगिंदर नगर तैनात रहेंगे जिनका मोबाइल नम्बर 82195-93251 है। इसके अलावा आपदा के समय तहसील कार्यालय कानूनगो जोगिंदर नगर राज कुमार मोबाईल नंबर 94597-68600,तहसील कार्यालय कानूनगो लड़भड़ोल बुद्धि सिंह मोबइल नंबर 89880-86621, उप – तहसील कार्यालय कानूनगो दुलो राम मोबइल नंबर 93187-60521 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।