December 26, 2024

स्लम एरिया के बच्चों के लिए लगाया कैंप

1 min read

नारनौल, 25 नवंबर। झुग्गी- झोपड़ियों में रह रहे बच्चों के उत्थान के लिए जिला प्रशासन की ओर से आज नई अनाज मंडी नारनौल में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कुल 75 बच्चे आए। इन सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच करवाई गई व इनके जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व अन्य कागजात बनवाए गए। 26 नवंबर को भी इसी जगह पर कैंप का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने मेगा कैंप में स्टॉलों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी बच्चा अपना जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व अन्य आईडी बनवाने के लिए आता है उसके मौके पर ही कागजात पूरे कर उनकी आईडी बनवाएं। उन्होंने कहा कि इन पुनरुत्थान कैंप के दौरान इन स्लम एरिया के बच्चों के विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट तथा कागजात आदि तैयार किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि यह कैंप सुबह 9 से सांय 5 बजे तक लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला माजरा खुर्द में, 28 को बाल भारती पब्लिक स्कूल निजामपुर रोड नांगल चौधरी में, 29 को मदर्स च्वाईस प्ले स्कूल खोड मोड अटेली में तथा 2 दिसंबर को यदुवंशी स्कूल बाढडा रोड़ सतनाली में सुबह 9 से सांय 5 बजे तक कैंप का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
इस अवसर पर सिविल सर्जन धर्मेंद्र सांगवान, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र, महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव, ईओ-कम- मार्केट कमेटी सचिव नुकुल यादव, डीआईओ प्रशांत कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी संदीप सिंह, बीईओ अशोक कुमार, क्रीड विभाग से रतनसिंह कविता व रविंद्र, जिला रोजगार कार्यालय से महिपाल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बॉक्स:
इन विभागों ने लगाई स्टाल

स्लम एरिया के बच्चों के लिए आज स्वास्थ्य विभाग, क्रीड विभाग, सीएससी, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय, रोजगार विभाग, श्रम विभाग, बाल कल्याण विभाग, रेड क्रॉस, एनआईसी व नगर परिषद की ओर से स्टाल लगाई गई थी।