October 15, 2024

बग्गी में खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन

1 min read

शिवालिक पत्रिका, मंडी बाल विकास परियोजना अधिकारी, मण्डी-सदर द्वारा ’वो दिन’ योजना के अन्तर्गत खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बग्गी में किया गया। शिविर की अध्यक्षता श्री कल्याण चन्द ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी मण्डी ने की । उन्होंने वो दिन योजना तथा विभाग द्वारा महिलाओं तथा किशोरियों के कल्याण हेतु कार्याविन्त की जा रही विभिन्न योजनओं बारे जानकारी प्रदान की। बाल विकास परियोजना अधिकारी, मण्डी-सदर वन्दना शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा वो दिन योजना के उद्धेश्य बारे जानकारी प्रदान की। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 शिवानी ने उपस्थित छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान रखी जाने वाली साफ-सफाई तथा बरती जाने वाली सावधानियों बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। स्कूल की छात्राओं हेतु वो दिन योजना से सम्बन्धित विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई तथा प्रतिभागियों को बाल विकास परियोजना अधिकारी, सदर द्वारा पुरस्कृत किया गया। शिविर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बग्गी की छठी से बाहरवीं कक्षा की छात्राओं, प्रधानाचार्य, स्कूल के अध्यापकों, मण्डी-सदर के पर्यवेक्षकों, वृत बग्गी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आशा वर्कज, ग्राम पंचायत बग्गी के पंचायत प्रधान तथा वार्ड सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *