September 16, 2024

बिहार की राजधानी पटना में भाजपा नेता की हत्या; 2 बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

पटना : बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाइक सवार दो शख्सों ने उन्हें गोली मारी और मौके से फरार हो गए। यह घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना इलाके के बजरंगपुरी में हुई। बीजेपी के स्थानीय नेता अजय साह (50) को बीती रात दस बजे उनके घर के पास गोली मारी गई। अजय साह बीजेपी के पटना जिले के महामंत्री थे। उनके घर के पास ही उनका मिल्क पार्लर चलता था। अपराधियों ने जिस वक्त उन्हें गोली मारी, उस वक्त वे अपने मिल्क पार्लर में ही बैठे थे। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि मृतक अपने घर के पास ही अमूल कंपनी के दूध का बूथ भी चलाते थे। मंगलवार रात को दो बदमाश मोटरसाइकिल से आए और उनसे कुछ सामान सामान खरीदा। इस बीच किसी बात को लेकर बदमाशों और अजय साह के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद उन्हें गोली मारकर वे मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले से जुड़े हर एंगल की छानबीन कर रही है। एफएएल की टीम को भी बुलाया गया है। परिजनों का बयान लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *