September 18, 2024

भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में जगह बना ली

1 min read

पेरिस,  भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में 590-24x स्कोर करके दूसरे स्थान पर रहीं। इसी के साथ उन्होंने स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गइ है। वहीं ईशा सिंह 581-17x स्कोर के बाद 18वें स्थान पर रहीं।

भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल मुकाबला शनिवार को चेटोउरौक्स में होगा। प्रिसिजन स्टेज में भाकर ने 294 का स्कोर किया जबकि रैपिड में 296 का स्कोर रहा। दूसरी ओर ईशा ने कुल 581-17x (प्रिसिजन में 291 और रैपिड में 290) का स्कोर किया। वह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में जगह बनाने में असफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *