April 24, 2025

बीसीसीआई के सचिव जय शाह दे सकते हैं इस्तीफा

नई दिल्ली – टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार जय शाह बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ सकते हैं। आईसीसी के नए चेयरमैन के लिए होने वाले चुनाव में जय शाह खुद को आजमाने वाले हैं। यह चुवाव इसी साल 4 महीने बाद यानि नवंबर में होना है।

मौजूदा समय में आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले हैं। 2020 से बार्कले इस पद पर काबिज हैं, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार जय शाह नवंबर में उनको पीछे छोड़ सकते हैं। चुनाव की तारीख का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। रिपोर्ट की मानें तो इसी महीने कोलंबो में एक मीटिंग होगी, जिसमें चुनाव की डेट पता लग सकती है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह की उम्र अभी 35 साल है, यदि वे आईसीसी के चेयरमैन का चुनाव लड़ते हैं और जीत जाते हैं तो इतिहास रच देंगे। जय शाह आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष बन सकते हैं। खबरों के मुताबिक जय शाह आईसीसी के काम करने के तरीकों से नाखुश थे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी न्यूयॉर्क में मुकाबलों के होने से कई खबरें उड़ी थी।