गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और डीएसपी विक्रम बराड़ के बीच तीखी बहस का ऑडियो वायरल
1 min readचंडीगढ़: पंजाब पुलिस के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के डीएसपी विक्रम बराड़ और कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के बीच हुई तीखी बातचीत का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बातचीत में डीएसपी ने असामाजिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई का जिक्र करते हुए गोल्डी को कड़ी चेतावनी दी।
ऑडियो में सुनाई देता है कि गोल्डी बराड़, जो वर्तमान में कनाडा में स्थित है, डीएसपी से अपने गैंग के सदस्यों, मनप्रीत मन्ना और अंकित भादू की हत्याओं का जिक्र करता है।
डीएसपी विक्रम ने जवाब में कहा कि पुलिस कानून के अनुसार काम कर रही है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। डीएसपी ने गोल्डी को चेताया कि उनके लिए हर अपराधी, चाहे वो कोई भी हो, एक समान है। अगर अपनी हरकतें नहीं सुधारीं, तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।
गोल्डी बराड़, जिसे हाल ही में भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया है, पर कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें 2022 में मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड होने का आरोप भी शामिल है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जनवरी 2024 में गोल्डी को आतंकवादी घोषित करते हुए बताया कि वह पाकिस्तान स्थित एजेंसियों के समर्थन से काम करता है और उसकी गतिविधियां भारत की सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
डीएसपी ने बातचीत के दौरान यह भी उल्लेख किया कि गोल्डी के गैंग के एक सदस्य अंकित ने पुलिस से बचने के लिए नाबालिग लड़कियों पर गोली चलाई थी। पुलिस अधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि अपराधियों को उनके अपराधों के लिए किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।