मुख्यमंत्री की प्रेरणा स्वरूप मेरा पैन लोगों की भलाई के लिए चलेगा : किरनदीप कौर

राज घई, चंडीगढ़, मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने मेरिट के आधार पर 28 हज़ार से अधिक नौजवानों को एक साल के समय के अंदर सरकारी नौकरियां मुहैया करवाई हैं। इसी संदर्भ में मिस किरनदीप कौर, गाँव जंगपुरा ज़िला मोहाली ने बताया कि उसकी नियुक्ति स्थानीय निकाय विभाग में बतौर क्लर्क (लेखा) हुई है। इस लड़की ने सरकारी नौकरी में आकर एक मिसाल पैदा कर दी कि यदि मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई की जाये तो आम परिवारों के बच्चे भी आम आदमी पार्टी की सरकार में सरकारी नौकरी में आ सकते हैं। मिस किरनदीप कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की दूरदर्शी और जन हितैषी सोच स्वरूप राज्य के लोगों की भलाई के लिए पंजाब सरकार की तरफ से कई ऐतिहासिक फ़ैसले लिए गए हैं। जिनमें राज्य के नौजवानों को मेरिट के आधार पर रोज़गार मुहैया करवाना पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इस दिशा में पंजाब सरकार की तरफ से पूरे पारदर्शी ढंग से चयन प्रक्रिया को मुकम्मल किया गया जिसके परिणामस्वरूप आम परिवारों के बच्चों को नौकरी मिली है। मिस किरनदीप कौर ने यह बात भी कही कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अपनी वह बात भी साबित कर दी है कि उनका पैन लोगों की भलाई के लिए चलेगा। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाती हूँ कि मुख्यमंत्री भगवंत मान से प्राप्त प्रेरणा स्वरूप अपने पैन का प्रयोग भी आम लोगों की भलाई के लिए करूंगी।