February 5, 2025

चिट्टे की तस्करी में हुई है गिरफ्तारी, 5 दिन बढ़ा पुलिस रिमांड

पुलिस ने पूर्व मंत्री के बेटे प्रकाश सिंह के 15 लाख रुपये के बैंक खाते सीज कर दिए

शिमला , चिट्टा तस्करी में शिमला पुलिस के हत्थे चढ़े पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे प्रकाश सिंह व उसके चार साथियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने पूर्व मंत्री के बेटे प्रकाश सिंह के 15 लाख रुपये के बैंक खाते सीज कर दिए हैं। पुलिस सभी आरोपियों की ड्रग मनी की डिटेल खंगाल रही है। तीन दिन के रिमांड के दौरान पुलिस की जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं। शुक्रवार को रिमांड पूरा होने के बाद शिमला पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर इनका रिमांड बढ़ाने का आग्रह किया।कोर्ट ने आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। अब तक की जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार पांच अभियुक्तों में पूर्व मंत्री का बेटा मुख्य अभियुक्त है। वह अपने साथियों के साथ नशे के कारोबार को संचालित कर रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रकाश सिंह नाम के आरोपी के करीब 15 लाख रुपये के बैंक खाते सीज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नशा माफिया से जुड़े लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। दरअसल, शिमला पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार शाम शिमला के पुराने बस स्टैंड के पास आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने आरोपियों के कब्जे से 42.89 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की है। पुलिस ने चिट्टे की खेप कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों में पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह का बेटा प्रकाश सिंह निवासी गुरदासपुर, किन्नौर की अबनी, पटियाला का अजय कुमार, चंडीगढ़ का शुभम कौशल और मोहाली का बलबिंदर शामिल हैं। पंजाब के पूर्व मंत्री का बेटा पहले भी नशा तस्करी के केस में पकड़ा गया था, अब शिमला पुलिस की टीम ने पंजाब के पूर्व मंत्री के बेटे को चिट्टे के साथ पकड़ा है। शिमला पुलिस के मुताबिक बीते 15 माह में जिले में नशे की तस्करी में संलिप्त एक हज़ार अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं। इस अवधि में विभिन्न पुलिस थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 500 मामले दर्ज हुए।