December 21, 2024

बीआरसीसी के लिए 10 मई तक मांगे आवेदन

1 min read

शिवालिक पत्रिका, हमीरपुर 01 मई। जिला के सभी छह शैक्षणिक खंडों में तीन वर्षों के लिए सेकंडमेंट आधारित पर नियुक्त किए जाने वाले एक-एक ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोआर्डिनेटर (प्राइमरी) और ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोआर्डिनेटर (अप्पर प्राइमरी) के लिए पात्र शिक्षकों से 10 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कुलभूषण राकेश धीमान ने बताया कि इन पदों के लिए पात्र शिक्षक अपने आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 10 मई तक गौना करौर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय को भेज सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर की वेबसाइट ddeehmr.org.in डीडीईईएचएमआर डॉट ओआरजी डॉट इन से डाउनलोड किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन पदों के लिए साक्षात्कार 17 मई को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में होंगे। चयन प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक जानकारी उपनिदेशक कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।