अमृतपाल सिंह गिरफ्तार
शिवालिक पत्रिका, पिछले 36 दिनों से फरार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अमृतपाल सिंह को मोगा के रोडे गांव के एक गुरुद्वारा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल ने गुरुद्वारा में प्रवचन भी दिया। सूत्रों के अनुसार वह अपने समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देना चाहता था। अमृतपाल पर एनएसए लगाकर उसे डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा रहा है। अमृतपाल ने 23 फरवरी को पंजाब के अजनाला थाने पर हमला किया था। आज सुबह ही सादी वर्दी में रोड़े गांव स्थित गुरुद्वारा पहुंची पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार किया।