December 8, 2024

उप निर्वाचन के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

1 min read

शिवालिक पत्रिका, ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 30 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ज़िला के सभी खण्ड विकास अधिकारियों को उनके सम्बन्धित खण्डों में पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन-2023 के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त करने के संबंध में आदेश जारी किए है। इस आदेश के अनुसार सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुरूप उप चुनाव आयोजित करने के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त करने के लिए प्राधिकृत भी किया गया है।

पंचायत स्तर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा निर्वाचन कर्मियों की नियुक्ति के संबंध में सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।