October 15, 2024

जीरा में पंचायत चुनाव के लिए पर्चा भरने को लेकर आप और कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए

1 min read

फिरोजपुर, पंजाब के फिरोजपुर में उस समय तनाव खड़ा हो गया जब जीरा में पंचायत चुनाव के लिए पर्चा भरने को लेकर आप और कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए। मामला इतना भड़क गया कि वहां दोनों तरफ से पत्थरबाजी और फायरिंग होनी शुरू हो गई। इस घटना में जीरा से पूर्व कांग्रेसी विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह जीरा गंभीर घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार किसी गांव से कांग्रेस समर्थक मंगलवार को साथियों के साथ सरपंच पद के लिए नामांकन भरने के लिए जीरा चुनाव अधिकारी ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान आप विधायक नरेश कटारिया और कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों के बीच लात-घूंसे चलने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पुलिस के सामने ही पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते एक पक्ष ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। घटना में जीरा से पूर्व कांग्रेस विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह जीरा गंभीर घायल हो गए। उनका एक फोटो सामने आया है, जिसमें उनके मुंह से खून बहता दिख रहा है। इस हमले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। जिसमें पुलिस के सामने ही एक पक्ष दूसरे पक्ष पर ट्रैक्टर ट्रॉली से पत्थर उठाकर मारते हुए नजर आ रहा है।

वहीं इस मामले को लेकर कुलबीर जीरा ने कहा कि हमारे 30 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। जिन्हें अलग वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने उनके साथ धक्का किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *