November 22, 2024

नौण पंचायत में विकास कार्याें पर खर्च होंगे 10.50 करोड़ रुपये:प्रतिभा सिंह

1 min read

शिवालिक पत्रिका, मंडी सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार अपने सभी वायदों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी। आज मंडी जिला के नाचन ब्लाॅक की पंचायत नौण में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिये ही सांसद आदर्श ग्राम के लिये चुना हैं। उन्होंने इस दौरान सांसद निधि से इस क्षेत्र के लिये किये जाने वाले विकास कार्यक्रमों व उनके लिये आवंटित धन की जानकारी भी लोगों को दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत नौण में विकास कार्यांे पर 10.50 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंेेगे। यह राशि भारत सरकार द्वारा नौण पंचायत के लिए स्वीकृत की गई है और यह राशि संासद निधि से अलग होगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत नौण ग्राम पंचाायत में जल शक्ति विभाग 60 लाख, लोक निर्माण विभाग 40 लाख, कृषि, पशुापालन और वन विभाग पांच-पंाच लाख और पर्यटन विभाग 50 लाख रुपये व्यय करेंगे। जबकि विभिन्न विकास कार्यों पर इस पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि व्यय करेगा। बाद में क्षेत्र के उच्च अधिकारियों के साथ सांसद आदर्श योजनाओं के प्रारूप पर चर्चा करते हुए इस योजना के तहत शुरू किए गए विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों को इन कार्यो को तय समय के भीतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का पूरा लाभ लोगों को समय पर मिलना चाहिए। प्रतिभा सिंह ने आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करने व उनकी मांगों को पूरा करने के लिये वह केंद्र सरकार के समक्ष उनकी पैरवी करेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं को नही भुलाया जा सकता।

उन्होंने महिला मण्डल नौण और कोट को 15-15 हजार रूपये देने की भी घोषणा की।

इस दौरन उनके साथ मिल्क फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष चेत राम ठाकुर, नाचन से कांगेे्रस पार्टी से प्रत्याशी रहे नरेश चैहान, नाचन विस के अध्यक्ष नील मणी ठाकुर, वरिष्ठ कार्यकर्ता गोबिंद ठाकुर, बीडीसी सदस्य बहादुर सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान लाल मण, एसडीएम गोहर रमन कुमार शर्मा, बीडीओ श्याम सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी, वरिष्ठ पार्टी नेता, महिला मंडल, ग्राम पंचायतों के प्रधान उप प्रधान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।