December 24, 2025

ऊना नगर निगम ने मच्छरजनित रोगों के विरुद्ध फॉगिंग अभियान किया तेज

रजनी,

रजनी,

रजनी, ऊना, नगर निगम ऊना ने डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसे मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए चलाए फॉगिंग अभियान को और अधिक सघन व व्यापक बनाते हुए इसकी गति तेज कर दी है। बरसात के मौसम की दस्तक से पहले नगर निगम क्षेत्र को स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित, स्वच्छ व रोगमुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से यह अभियान निगम के सभी वार्डों में चरणबद्ध रूप से संचालित किया जा रहा है।
नगर निगम ऊना के आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि गर्मी और उमस के मौसम में मच्छरों के प्रजनन की संभावना सबसे अधिक रहती है, जिससे डेंगू और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में समय रहते रोकथाम के उपाय अपनाना नितांत आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से समूचे नगर क्षेत्र में फॉगिंग करवाने की कार्य योजना बनाई है।
इस अभियान के तहत गली-मोहल्लों, नालियों, जलभराव वाले क्षेत्रों, स्कूल परिसरों, सार्वजनिक स्थलों और बस्तियों में नियमित रूप से फॉगिंग की जा रही है। वहीं नागरिकों को मच्छरजनित रोगों से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। निगम की टीमें घर-घर जाकर लोगों से स्वच्छता बनाए रखने, ठहरे पानी को हटाने और आवश्यक सतर्कताएं बरतने की अपील कर रही हैं।
श्री गुर्जर ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे घर और आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें। घर के भीतर और आसपास पानी को एकत्र न होने दें। कूलर, गमले, बाल्टी आदि में जमा पानी को नियमित रूप से खाली करें। मच्छर भगाने वाली दवाओं का सुरक्षित उपयोग करें और जल के सभी पात्रों को ढककर रखें।
उन्होंने सभी नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय सहयोग का आग्रह किया है, ताकि संयुक्त प्रयासों से नगर क्षेत्र को स्वच्छ और स्वास्थ्य के नजरिए से सुरक्षित बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *