February 23, 2025

पटीकरा में पांच दिवसीय जूनियर रेडक्रास कैम्प का शुभारंभ

नारनौल, 2 दिसंबर। भारतीय रेडक्रास सोसायटी व हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ़ के सौजन्य व उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के प्रधान डॉ. विवेक भारती के मार्गदर्शन में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटीकरा में पांच दिवसीय जूनियर रेडक्रास कैम्प के प्रथम दिन प्रतिभागियों का पंजीकरण किया।
इस मौके पर प्राचार्य ब्रह्म प्रकाश ने प्रतिभागियों को जेआरसी शपथ दिलवाई। जिला रेडक्रास सोसायटी से डॉ. एसपी सिंह ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर प्राथमिक सहायता प्रवक्ता अशोक कुमार, पवित्रा कुमारी, अजित यादव तथा सुभाष सोनी डीपीई द्वारा प्रतिभागियों से प्रार्थना व झण्डा गीत का अभ्यास करवाया।
जिला जेआरसी कोऑर्डिनेटर टेकचंद यादव ने रेडक्रास का इतिहास तथा जूनियर रेडक्रास की गतिविधियों की जानकारी दी। दोपहर बाद रेडक्रास के जूनियर स्वयंसेवकों के प्रति कर्तव्यों के बारे में काउंसलर बबीता चावला तथा सत्यवान ने जानकारी दी।
इस अवसर पर सहायक सुभाष गुप्ता, ओमप्रकाश, राजकुमार, सुनिल कुमार, पृथ्वीराज, डॉ. सुमन लता, धर्मबीर यादव, नरेन्द्र यादव तथा गांव पटीकरा से भरपूर यादव मौजूद थे।