कर्मठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी पड़ेंगे हर नेता को भारी
कर्मठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी पड़ेंगे हर नेता को भारी आज नेता और विधायकों के साथ वो चमचे घूमते है जो विपक्ष में अपने अपने घरों में ये सोच कर बैठे थे की इनको टिकट तो मिलेगा नहीं ना ही ये जीतेंगे पर आज वो चमचे सब से आगे है और बेवकूफ बन रहा है हर उस सच्चे कार्यकर्ताओं का जिस ने अपना पूरा टाइम उन नेताओं के लिए दिया जिन के लिए आज ये चमचे ज्यादा प्यारे है। बाकि सब वक्त वक्त की बात है आज भी अगर नेताओं वह विधायकों को अकल नहीं आई तो वो दिन दूर नहीं जब पुलिंग बूथ में एक भी कार्यकर्ता नहीं दिखेगा।
