उपचुनाव के बाद किसान नेताओं की जमीनों की जांच करवाई जाएगीः ऱवनीत बिट्टू
गिद्दड़बाहा – गिद्दड़बाहा विधानसभा उपचुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने किसानों पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी का विरोध किसान नहीं, बल्कि कुछ किसान नेता कर रहे हैं। बिट्टू ने कहा कि किसान नेता ही किसानों को भेजते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के बड़े नेताओं की जमीन चेक करवाई जाएगी। उपचुनाव के बाद बात करेंगे कि जब ये किसान थे, तब इनकी जमीन कितनी थी और अब नेता बनकर कितनी जमीन हो गई है? उन्होंने कहा कि गिद्दड़बाहा हलके में नरेगा के कामों में कथित घोटाले संबंधी जांच करवाई जाएगी। स. रवनीत बिट्टू ने कहा कि किसान नेता खुद आढ़ती और शेलर मालिक बन गए हैं। उन्होंने कहा कि ये तो तालिबानी बन गए हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने किसान नेताओं को तालिबान कह दिया। बिट्टू ने कहा कि ये खाद लूट रहे हैं, ये तालिबान बन गए।
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या भाजपा अब इस बात की जांच करना चाहती है कि पंजाब के किसान दो वक्त की रोटी कैसे खा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब के किसानों को परेशान करने की राजनीति कर रही है। वह झूठे इल्जाम और अफवाह के माध्यम से किसानों को बदनाम करने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन ने प्रधानमंत्री मोदी को झुका दिया, उसी का बदला आज पंजाब के किसानों से लिया जा रहा है। पंजाब के किसानों के दबाव में मोदी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़े। नील गर्ग ने कहा कि पिछले दो सालों में बीजेपी की घटिया राजनीति का एक ही उद्देश्य है, पंजाब के किसानों से किसान आंदोलन का बदला लेना। बिट्टू का बयान भाजपा की उसी घटिया राजनीति का हिस्सा है।