December 27, 2025

उद्यान विभाग किसानों को बाग लगाने और गृह वाटिका तैयार करने के लिए कर रहा है प्रेरित

राज घई, श्री आनंदपुर साहिब, बागवानी विभाग ने किसानों को अपने घरों में ही विभिन्न फलों के बाग लगाने तथा गृह वाटिका अनुदानित दरों पर तैयार करने तथा विभाग की सरकारी नर्सरियों से गुणवत्तापूर्ण फल देने वाले पौधे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से योजना बनाई है। यह जानकारी देते हुए आनंदपुर साहिब के बागवानी विकास अधिकारी डॉ. भारत भूषण ने कहा कि यह पहल राज्य भर में फसल विविधता को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है। उद्यान लगाने से किसानों का आर्थिक स्तर ऊंचा होगा, साथ ही उन्हें गेहूं और धान के पारंपरिक फसल चक्र से मुक्ति मिलेगी और भूजल स्तर में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस द्वारा चंगर के कुछ क्षेत्रों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने के प्रयासों के फलस्वरूप इस वर्ष नरार, मस्सेवाल, डाबर, चिकना आदि गांवों में नींबू पानी मिलेगा। चंगर क्षेत्र में आम, लीची, नाशपाती और ड्रैगन फ्रूट के बगीचे लगाये जा रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब चांगहर का क्षेत्र बागवानी के लिए भी प्रसिद्ध होगा। डॉ. भूषण ने कहा कि बागवानी विभाग पंजाब के किसानों को गुणवत्तापूर्ण फलदार पेड़ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों को फसल विविधीकरण अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बागवानी विभाग द्वारा बगीचे लगाने के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा क्षेत्र के किसानों को किन्नू, नींबू, डेजी, मीठा, गल गैल, मुसम्मी, आम, लीची, अमरूद, अंजीर, जामुन, फालसा आदि फलदार पौधे उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होंने अपील की कि जो किसान बाग लगाना चाहते हैं वे श्री आनंदपुर साहिब के बागवानी विभाग से संपर्क स्थापित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *