January 20, 2025

बठिंडा में नगर पंचायत भाई रुपा के सौंदर्यीकरण के लिए पंजाब सरकार ख़र्च करेगी 2.53 करोड़ रुपएः डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

1 min read

शिवालिक पत्रिका, चंडीगढ़, स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने ऐलान किया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा बठिंडा की नगर पंचायत भाई रुपा के सौंदर्यीकरण पर 2.53 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे। प्रोजैक्ट का उद्देश्य क्षेत्र के समूचे सौंदर्यीकरण को फिर सुरजीत करना और बढ़ाना है। इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुये स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह ने बताया कि इस प्रोजैक्ट के हिस्से के तौर पर सरकार की तरफ से इलाके के कई छप्पड़ों को फिर सुरजीत करने का काम किया जायेगा। डेरा खूंह वाला के नज़दीक 54.71 लाख रुपए की लागत से छप्पड़ का काया कल्प किया जायेगा, जबकि विश्वकर्मा मंदिर के नज़दीक 51.99 लाख रुपए की लागत से छप्पड़ का नवीनीकरण किया जायेगा। गुरुद्वारा मानसरोवर के नज़दीक छप्पड़ को 32.59 लाख रुपए की लागत के साथ सुरजीत किया जायेगा, जबकि काले बाग़ रोड के छप्पड़ को 47.32 लाख रुपए की लागत के साथ सुरजीत किया जायेगा। 63.31 लाख रुपए की लागत के साथ नामधारी तालाब को भी सुरजीत किया जायेगा। छप्पड़ों को फिर सुरजीत करने के इलावा, सरकार की तरफ से वार्ड नं-2 और वार्ड नं-5 में दो इन सीटू (स्क्रीनिंग कम गरिट्ट चेंबर) भी बनाऐ जाएंगे। जिनकी प्रति इन सीटू लागत 1.67 लाख रुपए होगी। डॉ. निज्जर ने आगे कहा कि सौंदर्यीकरण प्रोजैक्ट न सिर्फ़ क्षेत्र की समूची छवि को बढ़ाएगा बल्कि निवासियों और सैलानियों के लिए एक और सुहावना और आंनददायक वातावरण भी प्रदान करेगा। प्रोजैक्ट के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है और सरकार का लक्ष्य है कि काम को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाये।