December 23, 2025

सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान के लिए ऑडिशन में हिस्सा लेने के लिए आवेदन शुरू

◾️कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा करवाया जा रहा है आयोजन
◾️भारत में नृत्य प्राचीनकाल से एक समृद्ध एवं जीवंत परम्परा रही है। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि प्रदेश के किशोरों व युवाओं में इस परंपरा को प्रचलित रखने के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा शास्त्रीय नृत्य कथक एवं भरतनाट्यम की कार्यशाला एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि देश के कला एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा शास्त्रीय नृत्य, कथक और भरतनाट्यम परआधारित 12 दिवसीय कार्यशाला एवं एक दिवसीय कार्यक्रम के लिए नपूर 2024-25 के तहत ऑडिशन लिए जाएंगे। इसमें केवल हरियाणा मूल के 15 से 35 वर्ष के युवा उभरते कलाकार भाग ले सकते हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है।वहीं, सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान के लिए भी ऑडिशन लिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में भारत वर्ष के सुविख्यात गायक, गायिकाओं जैसे मोहम्मद रफी, हेमंत कुमार, सुरेश वाडेकर लता मंगेशकर आदि द्वारा गाए गए गीतों का एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ऑडिशन लिए जाएंगे। इन गतिविधियों में हिस्सा लेने के इच्छुक युवा, कलाकार अपना आवेदन विभाग की ईमेल artandculturalaffairshry@gmail.com पर निर्धारित अवधि तक भिजवा सकते हैं। किसी प्रकार की की जानकारी लेने के लिए 9728970819 व 6239573353 संपर्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *