February 5, 2025

पंजाब सरकार मालेरकोटला में विरासती अवशेष के बायो रीमेडीएसन और विकास कामों पर 7.80 करोड़ रुपए ख़र्च करेगी : डा. निज्जर

1 min read

शिवालिक पत्रिका, चंडीगढ़, स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने ऐलान किया कि पंजाब सरकार ने नगर कौंसिल मालेरकोटला को सुंदर बनाने के लिए विकास कामों पर लगभग 7.80 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें और साफ़-सुथरा वातावरण मुहैया करवाने के लिए लगातार यत्नशील है। डॉ. निज्जर ने बताया कि लगभग 4.93 करोड़ रुपए की लागत के साथ नगर कौंसिल मालेरकोटला में विरासती अवशेष का वैज्ञानिक ढंग से निपटारा किया जायेगा, जबकि अन्य विकास कामों पर लगभग 2.24 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे। इसके इलावा नगर पंचायत अमरगढ़ (मालेरकोटला) की साफ़-सफ़ाई का काम सुचारू ढंग से चलाने के लिए सफ़ाई सेवकों, ड्राइवरां और मेट आदि की सेवाएं ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि अलग-अलग पदों की सेवाएं हायर करने पर लगभग 63 लाख रुपए ख़र्च किये जाएंगे। डॉ. निज्जर ने ज़ोर देकर कहा कि ऐसे विकास कामों से मालेरकोटला की बड़ी आबादी को फ़ायदा होगा और इलाके के लोगों को गन्दगी से फैलने वाली गंभीर बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद मिलेगी। इस सम्बन्धी स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से दफ़्तरी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डॉ. निज्जर ने विभागीय अधिकारियों को हिदायत की कि विकास कामों की गुणवत्ता और पारदर्शिता को यकीनी बनाया जाये, जिससे आम लोगों में सरकार के प्रति सकारात्मक प्रभाव पैदा हो सके। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई भ्रष्टाचार करता पकड़ा गया तो उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा।