“सरकार गांव के द्वार”
मोहित,हमीरपुर , वीरभूमि हमीरपुर की बरसड़ विधानसभा के भोटा पहुंचने पर Sukhvinder Singh Sukhu का स्थानीय लोगों ने आत्मीयता भरा स्वागत किया। अब से कुछ ही देर में मुख्यमंत्री जी बिझड़ी पहुंचेंगे, जहां ‘सरकार गाँव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री जी को सुनने के लिये जनसैलाब दिखाई दे रहा है।
