February 5, 2025

बंगाणा के 30 बागवान किसान चंबा रवाना

अजय कुमार, बंगाणा, बंगाणा खंड ब्लॉक के किसान बागवान शनिवार को सुबह 6:00 बजे चंबा के लिए रवाना हुए। जानकारी देते हुए बागवानी अधिकारी वरिंदर भारद्वाज ने बताया कि यह 30 किसान चंबा में सुगंधित फूलों की खेती पर प्रशिक्षण लेंगे जो इन बागबान किसानों के लिए लाभदायक होगी। और यह खेती अपने खेतों में कर सकते हैं जिसके ऊपर सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है। बागवानी विभाग के अनुपम शर्मा की अगुवाई में यह किसान प्रशिक्षण हेतु चंबा के लिए रवाना हुए हैं जिसके साथ ही यह किसान चंबा में सुगंधित फूलों और चंबा की ऐतिहासिक जानकारी भी हासिल करेंगे। किसानों में सतपाल, अमर चंद, दिनेश, राहुल, प्रदीप शर्मा आदि बागवान शामिल है