December 27, 2024

ज़िला पर्यावरण प्रबंधन योजना का प्रभावी कार्यान्वयन बनाएं सुनिश्चित:डीसी राणा

1 min read

भगोत में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी के लिए आवश्यक कदम उठाए नगर परिषद

शिवालिक पत्रिका, चंबा, 1 मार्च

उपायुक्त डी सी राणा ने कहा है कि सभी स्थानीय निकाय एवं संबंधित विभाग ज़िला पर्यावरण प्रबंधन योजना का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि यह भी सुनिश्चित बनाया जाए की राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा निर्धारित मापदंडों और नियमों का अक्षरश: पालन हो।

उपायुक्त आज ज़िला पर्यावरण प्रबंधन योजना को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । व्यर्थ मलबे के उचित समायोजन को लेकर उपायुक्त ने निर्धारित समय सीमा के भीतर संबंधित एजेंसी या विभाग को उचित स्थल चिन्हित कर सूची एसडीएम को उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए ।

डीसी राणा ने नगर परिषद चंबा के अधिकार क्षेत्र में व्यर्थ पदार्थों का उचित निपटारा सुनिश्चित बनाने के लिए चंबा शहर के साथ लगते भगोत क्षेत्र में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी स्थापित करने को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए । नगर परिषद के ठेकेदार द्वारा कूड़े-कचरे को रावी नदी एवं सहायक नालों में गिराए जाने पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने ज़िला पुलिस को जल संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने को निर्देशित किया । उपायुक्त ने प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी के बनीखेत कस्बे में व्यर्थ पदार्थ निष्पादन संयंत्र लगाने के लिए राष्ट्रीय जल विद्युत निगम को सहयोग करने को कहा । उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बनीखेत कस्बे में होटल -रेस्टोरेंट और स्थानीय घरों से निकलने वाली सीवरेज की गंदगी को नाले में फेंकने वालों लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी जारी किए । बैठक में नगर परिषद चंबा, डलहौजी , कैंटोनमेंट बोर्ड डलहौजी, नगर पंचायत चुवाड़ी , जल शक्ति विभाग , स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग और पशुपालन विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सीवरेज सुविधा, बॉयो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर किए जा रहे विभिन्न कार्यों का ब्यौरा भी रखा गया । इस दौरान जल, वायु , ध्वनि प्रदूषण, अवैध डम्पिंग, अवैध खनन को रोकने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और सिंगल यूज प्लास्टिक, ठोस एवं तरल कचरे का सही निष्पादन सुनिश्चित बनाने से संबंधित आवश्यक पहलुओं पर भी उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा -निर्देश जारी किए गए । बैठक में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता राहुल शर्मा ने बैठक में कार्यवाही का संचालन किया । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, एसडीम चंबा अरुण शर्मा, भरमौर असीम सूद, तीसा गिरीश सुमरा, डलहौजी अनिल भारद्वाज, सलूणी डॉ. स्वाति गुप्ता, भटियात सुनील कैंथ, डीएसपी मुख्यालय अजय कपूर, डीएफओ डलहौजी कमल भारती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह ठाकुर , हर्ष पुरी , जोगिंदर शर्मा, सहायक अभियंता नगर परिषद राजेश चौधरी सहित नगर परिषद, नगर पंचायत ,कैंटोनमेंट बोर्ड, खनन विभाग , प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे ।