December 26, 2025

32 मील में 1 किलो 122 ग्राम चरस के साथ पकड़े 2 नशा तस्कर

ज्वाली, शिबू ठाकुर: जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत जिला पुलिस की सीआईए टीम द्वारा 32 मील में एक गाड़ी से नशे की खेप वरामद की है।आपको बता दें कि जिला पुलिस टीम द्वारा 32 मील में नाके के दौरान वाहनों की चैकिंग की जा रही थी ,जिसमें एचपी 38 जे 1001 नंबर की बलेनो कार को चैकिंग के दौरान रोका गया।पुलिस टीम द्वारा गाड़ी की चैकिंग के दौरान 1 किलो 122 ग्राम चरस वरामद की गई।आरोपियों की पहचान गुरदीप पुत्र अवतार सिंह निवासी जुगियाल शाहपुरकंड़ी जिला पठानकोट व रोहित पुत्र सरदारी लाल निवासी पंजासरा तहसील नूरपुर के रूप में हुई है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी में सवार दोनों आरोपियों को 1 किलो 122 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर पुलिस थाना ज्वाली में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है आगामी जांच जारी है। उन्होंने कहा कि नशा माफियाओं को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *