सिविल हॉस्पिटल करतारपुर, की ओर से मलेरिया जागरूक रैली निकाली गई
करतारपुर/, स्वास्थ्य विभाग पजाब और सिविल सर्जन जालंधर डॉक्टर जगदीप चावला की दिशा निर्देशों मैं, सिविल हॉस्पिटल करतारपुर, की ओर से मलेरिया जागरूक रैली निकाली गई सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रमन गुप्ता की देखरेख में सिविल हॉस्पिटल करतारपुर से शुरू होकर भिन्न-भिन्न बाजरोों तथा मोहल्लों से हो कर वापस हॉस्पिटल में समाप्त हुई। रैली में डॉक्टर जैक्सन, बी ई ई राकेश सिंह, मल्टीपरपज हेल्थ सुपरवाइजर और मल्टीपरपज हेल्थ वर्करो के अलावा गुलाब देवी नर्सिंग स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया इस रैली के दौरान हेल्थ वर्कर और विद्यार्थियों ने लोगों को बुखार होने पर तुरंत जांच करवाने का आग्रह किया सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ रमन गुप्ता ने कहा आने वाले दिनों में मच्छरों से बचने के लिए लोगों को खुद ही उपाय करने की जरूरत है मलेरिया मच्छर गंदे पानी में अडे देता है जबकि डेंगू का मच्छर साफ पानी में अडे देता है आने वाली बरसात के मौसम दोनों मच्छरों के लिए अनुकूल है इसलिए घरों के आसपास पानी इक_ा नहीं होने देना चाहिए , घरों की छतो पर रखे बर्तन कुलरो आदि चीजों को नियमित रूप से साफ करना चाहिए अगर आपके आस पास मच्छर है तो मच्छर भगाने वाली क्वालो , मच्छरदानी , और क्रीम की इस्तेमाल करनी चाहिए।
