December 24, 2025

नंगल जरियाला में शुरू हुई जोनल लेवल खेलकूद प्रतियोगिता

पूर्व आईएएस राकेश शर्मा ने किया खेलों का शुभारंभ

40 टीमों के 700 खिलाड़ी लेंगे भाग

दौलतपुर चौक : ( संजीव डोगरा) अंडर 14 जोनल लेवल खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारंभ नंगल जरियाला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ । इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बतौर मुख्यातिथि पूर्व आईएसएस मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार राकेश शर्मा ने किया । इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए करीब 40 स्कूलों के 700 प्रतियोगी पहुंचे हुए है । जोनल लेवल पर इस बार अन्य खेलों के साथ साथ शतरंज का खेल की टीमें भी पहुंची हुई है जो सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है। इस कार्यक्रम में ज़िला शिक्षा उपनिदेशक दिवेन्द्र चंदेल ने भी विशेष रूप से शिरकत की । कार्यक्रम की शुरुआत सभी टीमों ने अपनी अपनी पहचान व मार्च पास्ट से शुरू की। ये खेलकुद प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी और तीन दिन बाद इसका समापन विधायक गगरेट चैतन्य शर्मा द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर राकेश शर्मा ने ये भी घोषणा की जो तीन टीमें प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करेगी उन्हें विधायक द्वारा अपनी तरफ से विशेष पुरुस्कार दिया जाएगा । इस अवसर पर पँचायत प्रतिनिधियों के अलावा अलग अलग स्कूलों के अध्यापक व स्थानीय लोग मौजूद रहे। स्थानीय पँचायत द्वारा तीन मांगें भी इस अवसर पर रखी गई जिसमें एक मांग शिक्षा उपनिदेशक से रखी गई कि उनके स्कूल में एनसीसी बन्द है उसे शुरू किया जाए । स्कूल ग्राउंड का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है व तीसरा नव निर्मित वाटिका में पेयजल की सुविधा प्रदान की जाए ।

नंगल जरियाला स्कूल में जल्द होगा ओपन ग्राउंड का निर्माण – राकेश शर्मा

पूर्व आईएएस अधिकारी राकेश शर्मा ने ऐलान किया कि इस समय मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर खेलकुद मंत्री भी है पँचायत प्रस्ताव बनाकर विधायक को भेजें विधायक के माध्यम से प्रस्ताव सांसद एवं खेलकुद मंत्री अनुराग ठाकुर को भेजा जाएगा और विधायक व सांसद के सहयोग से जल्द ही नंगल जरियाला में एक भव्य स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। स्कूल में किसी भी तरह की समस्या के लिए स्कूल अपना प्रस्ताव पँचायत के माध्यम से विधायक के पास भेजें उसी समय उस पर संज्ञान लिया जाएगा ।
इनसेट
हर स्कूल का ग्राउंड मार्कड होना चाहिए – दिवेन्द्र चंदेल

शिक्षा उपनिदेशक दिवेन्द्र चंदेल ने कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की खूब सराहना की और कहा कि बच्चों का अनुशासन देखकर मन बहुत प्रसन्न हुआ है। बच्चों को खेलों की लत लगाने की जरूरत है मौजूदा समय मे बच्चे मोबाइल के आदि हो चुके है उन्हें ग्राउंड में लाना होगा । खेल उन्हें किसी लत की तरह महसूस होनी चाहिए ताकि जैसे ही समय मिले वो ग्राउंड में खेलने के लिए उतावले हो जाए। खेलों में बहुत मान सम्मान है और अब खेलों के लिए बजट की कोई कमी नही है इसलिए बच्चों से आह्वान है कि वो अपने अंदर छिपी प्रतिभा को स्कूलों में निखारे ताकि उनका भविष्य पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी उभर कर सामने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *