मरवाडी में जहरीला पदार्थ निगलने से युवक की मौत, मामला दर्ज

संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक ।
गगरेट थाना के अंतर्गत मरवाडी में एक 45 वर्षीय युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगल कर जीवन लीला समाप्त करने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त पुलिस जानकारी के अनुसार अश्वनी कुमार सपुत्र हरबंस सिंह निवासी रजवाल तहसील मुकेरिया जो कि लंबे अरसे से कारोवार के सिलसिले से मरवाडी में रह रहा था और मानसिक रूप से बीमार चल रहा था शुक्रवार को सुबह पहले अपने काम गया और फिर बापिस घर आया और उसने घर आ कर कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ते ही घर के सदस्यों ने इलाज के लिए दौलतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने अश्वनी कुमार को मृत घोषित कर दिया। मृतक अश्वनी कुमार अपने पीछे एक बेटा और पत्नी को छोड गया। मौके पर पहुचे एस आई सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतू ऊना भेज दिया।
वही मामले की पुष्टि एसडीपीओ वसुदा सूद ने भी की ।