January 26, 2026

हिमाचल प्रदेश में युवक की डंडे से पीट पीट कर हत्या

शव को 7 टुकड़ों में काट नाले में फेंका, अल्पसंख्यक समुदाय के 5 लोग गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों ने एक युवक को डंडों से पहले पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव के साथ टुकड़े कर उसे बोरी में डालकर नाले में फेंक दिया। मृतक युवक की पहचान सलूनी के गांव बादल के मनोहर लाल के रूप में हुई है। युवक 6 जून से लापता बताया जा रहा है। 9 जून को उसका शव बरामद हुआ है जिसमें दोनों बाजू, टांगे, सिर को धड़ से अलग किया गया बताया जाता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में अल्पसंख्यक समुदाय के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। हत्या का यह मामला दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा खतरनाक है। इसमें युवक की दोनों बाजू, दोनों टांगे व सिर को धड़ से अलग किया गया है। पुलिस इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। पुलिस के अनुसार मनोहर लाल का अल्पसंख्यक समुदाय की एक लड़की के साथ प्रेम चल रहा था व वह 6 जून को लड़की से मिलने जब उसके घर पहुंचा तो वहां उसके परिजनों ने उसे पकड़ लिया व डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। पुलिस के अनुसार आरोपी लड़की और उसके भाई भाभी व चाचा चाची को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *