December 22, 2025

भारत में बेटी का रहेगा इंतजार, आप हमसे हजारों मील दूर हैं लेकिन…

प्रधानमंत्री मोदी ने सुनीता विलियम्स को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली: इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में 9 महीनों से ज्यादा वक्त से फंसी भारतवंशी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथियों की धरती पर वापसी की तारीख और समय तय हो गया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया कि सुनीता, उनके साथ वुच विल्मोर और दो अन्य अंतरिक्षयात्री समेत चार एस्ट्रोनॉट्स मंगलवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर आने के लिए रवाना हो गए हैं। उम्मीद है कि ये लोग मंगलवार शाम 5:57 वजे धरती पर पहुंच सकते हैं। उस समय भारत में बुधवार तड़के 3:30 बज रहे होंगे। पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रही है। इस बीच उनकी वापसी से पहले सुनीता विलियम्स को लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खत सामने आया है।

पीएम मोदी ने पत्र में क्या लिखा

प्रधानमंत्री मोदी ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को पत्र लिखकर भारत आने का न्योता दिया है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक मार्च को लिखे गए पत्र को नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो के माध्यम से विलियम्स को भेजा गया है। इस पत्र को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया। मोदी ने पत्र में लिखा कि भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं। भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपके मिशन में सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि आपकी वापसी के बाद हम भारत में आपसे मिलने को उत्सुक हैं। भारत के लिए अपनी सबसे प्रतिभाशाली बेटियों में से एक की मेजबानी करना खुशी की बात होगी।अंतरक्षि में ही मनाई दीवाली

8-10 दिन के लिए अंतरिक्ष गई सुनीता विलियम्स को स्पेसक्राफ्ट में खराबी के कारण 254 दिन रुकना पड़ा। वे अंतरिक्ष में लगातार सबसे लंबे समय तक ठहरने वाली पहली महिला बन गई हैं। एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी का स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन उन्हें वापस लाएगा। इसमें एक अंतरिक्ष यात्री की वापसी का किराया करीब 46 करोड़ रु. है यानी 4 यात्रियों के लिए कंपनी 184 करोड़ रु. वसूलेगी। उन्होंने 2024 की दिवाली अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में ही मनाई थी। उन्होंने पूरी दुनिया को संदेश दिया था कि दिवाली का त्योहार आपकी आशाओं को जीवित रखता है।

ट्रंप और मस्क को कहा- शुक्रिया

नासा के अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने वापसी के प्रयासों के लिए स्पेसएक्स के सीईओ इलॉन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का आभार जताया है। सोशल मीडिया पर सुनीता ने कहा, ‘हम जल्द वापस आ रहे हैं, इसलिए मेरे बिना योजनाएं न बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *