March 13, 2025

योगेश बवेजा बने सीबीसी के महानिदेशक

नई दिल्ली : सूचना प्रसारण मंत्रालय में सात आईआईएस अधिकारियों के तबादले और नई पोस्टिंग के आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों के मुताबिक सुश्री शेफाली बी. शरण को महानिदेशक पब्लिकेशन डिवीजन, नई दिल्ली, धीरेंद्र ओझा को महानिदेशक (एमएंडसी) पीआईबी, योगेश बवेजा को महानिदेशक सीबीसी नियुक्त किया गया है। इनके अलावा बी. नारायणन को महानिदेशक एनएम डब्ल्यू (ईएमएमसी के अतिरिक्त प्रभार के साथ), प्रज्ञा पल्लवी गौड़ को महानिदेशक (एमएंडसी), सुश्री पुष्पिंदर कौर को एडीजी (एमएंडसी) पीआईबी एवं श्रुति ओझा को अस्सिटेंट निदेशक (समाचार) डीडीके नियुक्त किया गया है।