January 26, 2026

आरोग्य भारती द्वारा नंगल में 12 स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित

नंगल, आरोग्य भारती द्वारा आज आर्य समाज नंगल में मुख्य कार्यक्रम के अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम अपने स्तर पर व विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर सम्पन्न किए गए। इसी श्रृंखला में कुल 30 कार्यक्रम आयोजित किए जाने है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेरित करने पर यह कार्यक्रम विश्व बंधुत्व का परिचायक बन गया है।
आरोग्य भारती द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सहयोग करने वाली संस्थाओं व प्रबुद्ध व्यक्तियों में पतंजलि योग पीठ के सुभाष शर्मा, तरसेम लाल, रोजी शर्मा मुकेश विज, यशपाल राणा व अन्य, आर्ट आफ लिविंग में से कृष्ण मुरारी, कृष्ण जोशी, राजबीर कौर, प्रवीण अंसारी, भारत विकास परिषद से कृष्णकांत सूद, अशोक मनोचा , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से शाम सैणी, रविंद्र राणा, सुरेश खन्ना, भाजपा से अजयवीर लालपुरा, राजेश चौधरी, हरमन प्रिंस व आर्य समाज से पं. कृष्ण कांत , सतपाल शाह, आरोग्य भारती से वैद्य ईश्वर चंद्र, सतीश कलसी, सुरेश सहोड़, विजय प्रभाकर, हरीश ग्रोवर, राजेश ग्रोवर, राजेन्द्र बहल, कृष्णावतार व अन्य 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *