December 24, 2025

सियाचिन से लेकर गहरे समुद्र तक मनाया गया योग दिवस

सियाचिन से लेकर गहरे समुद्र तक मनाया गया योग दिवस

सियाचिन से लेकर गहरे समुद्र तक मनाया गया योग दिवस

नई दिल्ली, सियाचिन ग्लेशियर की बर्फीली चोटियों से लेकर विशाखापत्तनम में लंगर डाले नौसेना के जहाजों तक, भारतीय सशस्त्र बलों ने शनिवार को पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया तथा अनुशासन और आंतरिक शक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के उधमपुर में समारोह का नेतृत्व किया। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी थे। सिंह ने कहा, ‘‘एक समय था जब योग को केवल साधु-संतों तक ही सीमित माना जाता था। लेकिन आज, लोग न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर से लेकर एफिल टॉवर के पास लॉन तक चटाइयों पर सूर्य नमस्कार कर रहे हैं। क्या यह किसी चमत्कार से कम है?’’ उन्होंने कहा कि यह भारत की ‘‘उभरती हुई सौम्य शक्ति’’ है और योग इसका ‘‘सबसे मजबूत दूत’’ बन गया है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि योग दिवस पूरे देश में बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जम्मू में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने योग किया। इसके अलावा जैसलमेर, राजस्थान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया। बीएसएफ (उत्तर) के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि बीएसएफ ने विभिन्न स्थानों पर योग दिवस समारोह आयोजित किए हैं। जहां तक जैसलमेर की बात है, तो यहां मुख्य कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और 1500 बीएसएफ जवानों ने हिस्सा लिया। हमने सीमा पर योग किया। पाकिस्तान के लिए संदेश है कि अगर उन्हें तरक्की करनी है, स्वस्थ रहना है, अपनी मानसिक शक्ति को मजबूत करना है, तो उन्हें योग करना चाहिए।

समुद्र में योगाभ्यास करने वालों में पूर्वी बेड़े के जहाज और तटरक्षक अपतटीय गश्त पोत ‘वीरा और विग्रह’ शामिल थे, जो आर. के. बीच से दूर विशाखापत्तनम बंदरगाह पर तैनात थे। भारतीय तटरक्षक ने योग वंदना संस्थान के सहयोग से नोएडा स्थित अपने परिसर में ‘योग संगम’ कार्यक्रम भी आयोजित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *