भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, शिमला द्वारा 24 जुलाई, 2023 को मण्डी जिला के कई स्थानों पर भारी वर्षा, आंधी व बिजली गिरने की यलो चेतावनी दी गई है। इस चेतावनी के मद्देनजर, सभी से आग्रह है कि ऊपरी/पहाड़ी भागों व नदी नालों के समीप जाने से परहेज रखें, जिससे आप सुरक्षित रह सकें। सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें।