लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

संजीव डोगरा,दौलतपुर चौक, 6 मई ( संजीव डोगरा ): डी. डी.एम. इंटरनेशनल स्कूल गोंदपुर बनेहडा अप्पर में शनिवार को लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत स्कूल के टैगोर, विवेकानंद , अटल व पटेल हाउस के विद्यार्थियों ने सुन्दर लिखाई के नमूने प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में श्रेया , मोनिका , भावना , अर्श , शिवांश , माही सहित अन्य विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य सौरभ शर्मा, जितेन्द्र सिंह राणा, दिनेश कुमार,उपासना, अजय कुमार, पंकज , तान्या , पूजा ठाकुर , संगीता, शोभा, ज्योति सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।