गांवों की पावन माटी की पूजा कर प्रणाम किया

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम
बौंद कलां, 9 अगस्त। मेरी माटी मेरा देश अभियान का आगाज करते हुए एसडीएम नवीन कुमार ने आज गांव बौंद खुर्द और गांव रणकोली में राष्टï्रीय ध्वज फहराया तथा इन दोनों गांवों के वीर शहीदों को नमन किया।
एसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पूरी होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया है। यह अभियान पूरे देश में 14 अगस्त तक जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में गांव की माटी को एक पवित्र कलश में रखकर व दीप प्रज्जवलित कर इसे प्रणाम किया गया। गांव में एक शिलाफलकम की स्थापना की गई, जिस पर शहीदों के नाम अंकित किए गए। उन्होंने बताया कि देश के सभी गांवों की माटी को दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां तीस अगस्त के दिन समारोह में प्रधानमंत्री शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित करेंगे।
उन्होंने ग्रामवासियों को राष्टï्रभक्ति और राष्टï्र निर्माण की राह पर चलने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर उनके साथ बीडीपीओ मनोज कुमार, सरपंच क्षमारानी, प्रेमसिंह, एसईपीओ जयवीर, ग्राम सचिव राजेश कुमार तथा शहीदों के परिजन मौजूद रहे। ग्रामीणों ने भारत सरकार की ओर से शुरू किए इस देशभक्ति के अभियान को अत्यंत सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि यह सैनिकों को इलाका है और हर गांव से जवान शहीद हुए हैं।