डीडीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मनाया वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे
दौलतपुर चौक , 26 सितंवर ( संजीव डोगरा )
क्षेत्र के डीडीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी गोंदपुर बनेहड़ा में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप काँटम विश्वविद्यालय रुड़की में फ़ार्मेसी के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ सन्तोष वर्मा रहे जबकि वशिष्ट अतिथि के रूप में फार्मा लोक दिल्ली के नेशनल कोऑर्डिनेटर अमित झा,आईएसएफ कॉलेज मोगा के प्रोफेसर डॉ सौरभ कोसे,कृष्णार्पित इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी प्रयागराज के एचओडी डॉ परजन्य शुक्ला रहे।सर्वप्रथम चैयरपर्सन चंचला देवी एवम प्रबन्धक नरेंद्र शर्मा की अगुवाई में रैली निकाली गई। ततपश्चात डॉ सन्तोष वर्मा ने बताया कि वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे दुनिया भर के उन फार्मासिस्ट्स को समर्पित हैं जो आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष भूमिका निभा रहे हैं। इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्लोगन राइटिंग,रंगोली मेकिंग,क्विज,स्किट,भाषण प्रतियोगिता,पौधारोपण इत्यादि में हिस्सा लिया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ विकास शर्मा, विभागाध्यक्ष प्रो रेखा राणा, डॉ संदीप शर्मा, प्रो आशीष शर्मा, प्रो दीप, वरुण, प्रो रीना, प्रो नेहा, संजय चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे।
