March 15, 2025

जीसी दौलतपुर चौक में सजी क्लाउड कंप्यूटिंग पर वर्कशॉप

जीसी दौलतपुर चौक में बीसीए तृतीय वर्ष क्लाउड कंप्यूटिंग पर सरल एवम सहज टेक्नोलॉजी में यूजर को इंटरनेट के

संजीव डोगरा,दौलतपुर चौक,
जीसी दौलतपुर चौक में बीसीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपनी जूनियर्स के लिए क्लाउड कम्प्यूटिंग पर एक वर्कशॉप का आयोजन करके ज्ञान बांटा।अपने प्राध्यापकों की मौजूदगी में विद्यार्थियों ने क्लाउड कंप्यूटिंग पर सरल एवम सहज शब्दों में प्रेजेंटेशन देते हुए बताया कि किसी भी तरह की कंप्यूटिंग सर्विस को इंटरनेट के जरिए यूजर की डिमांड पर प्रदान करना अर्थात इस टेक्नोलॉजी में यूजर को इंटरनेट के एक सर्वर पर (जिसे क्लाउड कहा जाता है),में डाटा स्टोरेज की फैसिलिटी प्रदान की जाती है,जो कि यूजर के लिए किफायती रहता है। उधर वर्कशॉप में हिस्सा लेने के बाद विद्यार्थियों ने इसे ज्ञानवर्धक बताया। इस अवसर पर कॉ ऑर्डिनेटर डॉक्टर रमन चौधरी, डॉक्टर सतेंद्र शर्मा के इलावा प्रो राजकुमार, प्रो शैलजा,प्रो हितेश,प्रो विशाल,प्रो शिवानी,प्रो पूनम इत्यादि उपस्थित रहे।