February 3, 2025

महिलाओं ने पेयजल न मिलने को लेकर जल शक्ति विभाग को सौंपा ज्ञापन

अजय सूर्या, मंडी: बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत डहणू में दो साल से चली आ रही पेयजल की समस्या को लेकर महिला मंडल की महिलाओं ने जल शक्ति विभाग को ज्ञापन सौंपा। विभाग की ओर से महिलाओं की पेयजल समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। ग्राम पंचायत डहणू महिला मंडल की प्रधान तामेश्वरी देवी ने बताया कि 2014 में बनी पेयजल स्किम की गत साल आपदा में बोर वैल व पम्प हाउस आपदा की भेंट चढ़ गया था। गत दो साल से विभाग जुगाड़ू तरीके से दूसरी स्किमो का पानी चुरा कर डहणू की जनता की आंखों में धूल झोंकता आ रहा है। डहणू पंचायत के लोगो को तीसरे दिन पानी दिया जा रहा जो कि ऊंट के मुंह मे जीरा डालने वाली बात है ।डहणू एक पहाड़ी बहुल पंचायत है।विभाग की पेयजल योजना के अलावा लोगो को पेयजल का अन्य कोई विकल्प नही है।पंचायत की दो हजार आवादी में हवाणु ,डहणू के अलावा उपगाव, बनगोट बाग ,लगड़ा, सिहल के गांव है जो इस योजना से पेयजल के लिए आश्रित है। पंचायत उप प्रधान देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि स्किम राजिंग मेन की पाइप लाइन को मैसड़ा खड़ के बीचो बीच से बिछाया गया है जो हर साल बरसात में भारी बारिस में बह जाती है। कई कईं दिन राजिंग मेंन लाइन टूटने से भी ग्रामीणों को पानी नही मिलता। विभाग हर साल लाखों रुपए खर्च कर दोबारा पाइप लाइन बिछाता है। राजिंग मेन की पाइप को खड्ड के किनारों पर डाला जाए ताकि इसका स्थाई समाधान किया जाए। सुंदरनगर स्थित जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता रोहित दुब्बे ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि डहणू पंचायत के लोगो की पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान कर दिया जाएगा। स्किम में जो भी कमियां है उनका समाधान किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लोगो को पेयजल आपूर्ति में अगर कोई कोताही पाई गई तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।