December 22, 2024

उहल की महिलाओं ने सीखी मशरूम की खेती

हमीरपुर 22 दिसंबर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) द्वारा तहसील टौणी देवी के गांव उहल की महिलाओं के लिए आयोजित दस दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हो गया। शिविर के समापन अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल ऑफिस के मुख्य प्रबंधक एवं आरसेटी के नोडल अधिकारी गोपाल दत्त तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और प्रतिभागी महिलाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने महिलाओं से बैंकिंग योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की।
आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। समापन अवसर पर शिविर के ट्रेनर डॉ. विद्यासागर, मूल्यांकनकर्ता सोमदत्त शर्मा, देवी राम और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।